भोपाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सराहनीय प्रयास से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाइसेंस शुल्क में छूट का बड़ा तोहफा
शंकर बत्रा की कलम से
भोपाल | बजट के पहले मप्र सरकार का तोहफा नई इंडस्ट्रीज को 3 साल तक सभी लाइसेंस से छूट एक मार्च को पेश होने वाले वार्षिक बजट से ठीक पहले मप्र सरकार ने इंडस्ट्री सेक्टर को बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाली नई इंडस्ट्रीज को 3 साल तक हर प्रकार से लाइसेंस लेने से छूट दे दी है । इंडस्ट्री सेक्टर की तरफ से यह मांग लंबे समय से की जा रही थी । प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में गैजेट नोटिफिकेशन भी सोमवार को जारी कर दिया गया है । नोटिफिकेशन के मुताबिक इस 3 साल की अवधि में कोई भी सक्षम अधिकारी किसी भी अनुमति के संबंध में नई इंडस्ट्रियल यूनिट में कोई भी विजिट नहीं करेगा । इस तरह से यूनिट 3 सालों का समय पूरी तरह से उत्पादन आरंभ करने और व्यवस्थाएं सुचारू करने में लगा सकेगी । फिक्की मप्र के चेयरमैन डॉ . आर.एस. गोस्वामी ने शासन के इस निर्णय का स्वागत किया है ।