भोपाल ।    भोपाल किराना व्यापारी महासंघ का चुनाव 16 मार्च को तय हुआ है क्या व्यापारी सिर्फ इस्तेमाल किए जाएंगे अभी तक क्या व्यापारी अपनी समस्याओं का समाधान नहीं चाहते क्या व्यापारी इसी तरह अपनी समस्याओं से जूझते  रहेंगे कितने ऐसे व्यापारी हैं जो अपनी समस्याओं को लेकर कई सालों से परेशान चल रहे हैं आप सिर्फ वोट नहीं दे रहे हैं अपना भविष्य भी तय करते हैं यह व्यापारियों का चुनाव है आपको सिर्फ अध्यक्ष नहीं चुनना अध्यक्ष का फर्ज बनता है कि चुन चुन कर आपकी समस्याओं को खत्म करें वह आपके बीच में रहे आपकी हर समस्या को सुने आप एक बार मुझे सेवा का अवसर दें मैं आपसे वादा करता हूं यथासंभव जहां तक कोशिश होगी किसी भी चौराहे पर अतिक्रमण नहीं रहेगा आज ग्राहक आते हैं मार्केट में बोलते हैं 1 घंटे से जाम और धुंए में फंसा हुआ था

 

इससे अच्छा में समान वहीं से खरीद लेता एक बार बोलेगा दो बार बोलेगा तीसरी बार पुराने भोपाल में आना बंद कर देता है सबसे बड़ी समस्या पार्किंग यह समस्या कोई आज की नहीं है हम पहले भी कई बार अपना अध्यक्ष चुन चुके हैं जो कुछ हुआ है अभी तक वह सब आपके सामने है कुछ छुपा हुआ नहीं है पार्किंग व्यवस्था अतिक्रमण व्यापार का विस्तार नए-नए व्यापारियों को जोड़ना हमारे कई सारे ऐसे व्यापारी हैं जिनके बच्चे बड़े हो गए हैं वह व्यापार ढूंढ रहे हैं कई ऐसे परिवार हैं जिनसे हम मिलते हैं वह बोलते हैं कि हमें पुराने भोपाल में व्यापार नहीं करना आखिर क्यों पुराना भोपाल नई भोपाल का जन्मदाता है क्या जन्मदाता को हम इसी तरह पिछड़ा हुआ देख सकते हैं चुनाव सोच समझकर कीजिए वोट सोच समझ कर दीजिए आपका अपना शंकर बत्रा धन्यवाद