संगठन विस्तार में BJP की बड़ी छलांग: जेपी नड्डा ने दिल्ली-हरियाणा में खोले 6 हाईटेक कार्यालय

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली के तीन जिले- महरौली, बाहरी दिल्ली का जिला और नजफगढ़ के साथ ही हरियाणा के झज्झर, सिरसा और कुरुक्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मौजूद थे.
इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 6 जिलों में कार्यालयों का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि आज के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भी है, आज जो बीजेपी का वट वृक्ष है, ये उनकी देन है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल को बंग्लादेश में जाने से बचाया. उन्होंने धारा 370 के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जेपी नड्डा ने कहा कि आज सभी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संसद में दी स्पीच को सुनना चाहिए.
मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार के ये 11 साल बेमिसाल रहे हैं. जब हम सेवा की बात करते हैं, तो ये कोई स्लोगन नहीं है. हम वाकई काम करते हैं. कोरोना में बहुत सारे राजनीतिक दल आईसीयू में चले गए थे. लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी थी जो कोरोना में भी काम करती रही.
पहलगाम हमले पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान से भेजे आतंकियों ने जब हमारे ऊपर हमला किया तब हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको कल्पना से भी परे सजा मिलेगी. और फिर हमारी सेना ने उनको घर में घुस कर मारा. आज हम अर्थव्यवस्था की तालिका में 11वीं अर्थव्यवस्था पर था. लेकिन आज वो चौथे स्थान पर है और अब तीसरी बनने वाली है.
582 जिलों में बीजेपी कार्यालय बने
2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो वो अशोक रोड में बीजेपी कार्यालय आए थे. जब अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो तब हमने 727 जिलों में कार्यालय बनाने की योजना बनाई. आज 582 जिलों में बीजेपी कार्यालय बन चुके हैं. ये कार्यालय हमारे लिए 7 दिन 24 घंटे काम करते हैं. जो भी कार्यकर्ता बीजेपी में है, वो अपने आप को सौभाग्यशाली माने की वो सही पार्टी में है.
दूसरी पार्टी के क्या हालात हैं, ये किसी से छिपी नही हैं. आज हम सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खड़ी पार्टी का हिस्सा हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में कहा था कि एक देश में दो निशान दो सविधान नहीं चलेगा. 2019 में पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को हटा दिया.
‘हमने जो कहा वो करके दिखाया’
रामजन्मभूमि को लेकर हमने कहा था कि अयोध्या में ही मंदिर बनाएंगे. पीएम मोदी की अगुवाई में हमने जो कहा वही किया. हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी को 24 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. हमारी नजर अब तमिलनाडु और केरल पर है. उड़ीसा हमने ले लिया अब हमारी नजर पश्चिम बंगाल पर है. दिल्ली के आसपास विकास दिख रहा है. इंटरनेट कनेक्शन 24 करोड़ था, अब 90 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन हो गया है. 1984 दंगों के पीड़ित लोगों को नोकरी तब मिली है, जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी है. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है, जो लोगों के लिए काम कर रही है.
साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. फसलों को MSP पर फसल खरीदने वाला देश में पहला राज्य बन गया है. 68 देशों के नेताओं ने बीजेपी के कार्यलय में आ कर बीजेपी को समझने का काम किया है. राजदूतों ने चुनाव के दौरान हमारे यहां पर आकर बीजेपी को समझने का काम किया है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज का दिन विशेष है बल्कि पवित्र भी है. आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस भी है. पहले हम किसी बारात घर में या किराए का मकान लेकर बैठक करते थे. लेकिन आज देश के लगभग सभी जिले में बीजेपी के कार्यालय हैं. दिल्ली के 14 जिलों में हमारे कार्यालय बन गए हैं.
वहीं हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में से अभी दो जिलों के कार्यालय नहीं बने हैं. अगले कुछ महीनों में उन जिलों में जल्द ही कार्यालय बन जाएगा. 11 सालों में केंद्र में या फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, सभी जगह विकास हुआ है.
आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि एक समय था जब 11 अशोक रोड का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर का ऑफिस था, जहां पर हम कभी भी मिल लेते थे. आज हम बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता हैं. 2014 में हमें जो रोशनी की एक चिंगारी मिली. उसी का नतीजा है कि आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और सबसे ज्यादा सांसद हैं. आज हमारा कुनबा काफी बड़ा हो चुका है. ये हमारा परिवार है. सालों के संघर्ष के बाद दिल्ली में हमारी सरकार बनी है.
वहीं इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हरियाणा की बेटी हैं. वो दिल्ली वालों की हर बात पर खरा उतरेंगी. आज का दिन इतिहास का स्वर्णिम दिन है. जिसने बीजेपी को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है. आज हरियाणा के 3 जिलों के कार्यलय का उद्घाटन हुआ है. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूं.