केजरीवाल के 'फर्जी मतदाता' बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का विरोध
दिल्ली: भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फर्जी कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना की है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हाल ही में यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा और उन पर दिल्ली में फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया.
तिवारी ने एक बयान में दावा किया कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) इन राज्यों के निवासियों के लिए गहरी नफरत रखती है. तिवारी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि AAP और अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों से कैसे नफरत करते हैं. आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे हैं. तिवारी ने पिछले विवादों, खासकर कोविड-19 संकट के दौरान प्रवासी श्रमिकों से निपटने की ओर ध्यान आकर्षित किया.
उन्होंने केजरीवाल पर महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को गुमराह करने का आरोप लगाया, विशेष रूप से उल्लेख किया कि कैसे उन्हें आनंद विहार में मरने के लिए छोड़ दिया गया था. जब वे अपने गृह राज्यों में लौटने के लिए बेताब थे. तिवारी ने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल और AAP हैं जिन्होंने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से झूठ बोला. उन्हें कोरोना के दौरान मरने के लिए आनंद विहार भेज दिया. तिवारी ने आगे कहा कि जब लोगों को घर में सुरक्षित रखना था, तो उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपये के टिकट पर यहां आते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराकर चले जाते हैं. भाजपा नेता ने AAP पर 2022 के चुनावों के दौरान यूपी और बिहार के निवासियों सहित लगभग 7.5 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने का भी आरोप लगाया. तिवारी ने कहा कि यूपी और बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है और यहां रहने वालों के लिए वोटर कार्ड होना जरूरी है.