संसद में गूंजा किसानों का मुद्दा, बीजेपी सांसद ने पूछा सवाल, मंत्री ने पेश की पूरी लिस्ट

PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अभी नहीं आई है। किसानों को इसका इंतजार है। इसी बीच मंगलवार को संसद के मानसून सत्र में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसको लेकर सरकार से सवाल-जवाब किया। सांसद ने पूछा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तब कितने किसानों को लाभ दिया गया है? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा सांसद को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू होने से लेकर अब तक दिल्ली के लाभार्थी किसानों की सूची उपलब्ध करवा दी।
इसके तहत दिल्ली में साल 2019 से लेकर 2025 तक करीब 212372 लाख किसानों को इस योजना के तहत 48.79 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह रकम 19 किश्तों में चुकाई गई है। हालांकि दिल्ली में शुरुआती दो किश्तों का किसानों को लाभ नहीं मिला है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सूची के हिसाब से आखिरी यानी 19वीं किश्त करीब पांच महीने पहले यानी 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। अब 20वीं किस्त का लोगों को इंतजार है।
संसद में पूछे गए सवाल पर मिला जवाब
संसद में मंगलवार को दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सवाल किया था कि अब तक पीएम-किसान योजना के अंतर्गत कितनी किस्तें जारी की जा चुकी हैं और इन पर कुल कितनी राशि खर्च हुई है? इसके जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि 16 जुलाई 2025 तक कुल 19 किस्तों के माध्यम से 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।
20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार
हालांकि अब किसानों की नजरें 20वीं किस्त पर टिकी हैं। 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को लाभार्थियों को जारी की गई थी। अब करीब पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अगली यानी 20वीं किस्त की घोषणा अब तक नहीं की गई है। इससे किसानों में चिंता और उत्सुकता दोनों है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, पात्र किसानों के डाटा सत्यापन और आधार-लिंकिंग की प्रक्रिया के पूरा होते ही अगली किस्त जारी की जाएगी।