शंकर बत्रा 

 भोपाल ।   राजधानी में व्यापारियों को सबसे बड़ा संगठन भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( बीसीसीआई ) का होली मिलन समारोह 11 मार्च शनिवार को गुड गार्डन , लाल घाटी चौराहा पर आयोजित किया जा रहा है । बीसीसीआई के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के साथ फूलों की होली का आयोजन भी किया जाएगा । होली मिलन समारोह में बीसीसीआई सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा ।  जन नाय कपड़ा व्यवसायी 8 को खेलेंगे होली भोपाल . फेडरेशन ऑफ राजधानी यत्र व्यवसायी संघ का होली रंगपंचमी मिलन समारोह 8 मार्च को लिंक रोड स्थित गुजराती समाज भवन में होगा । संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल ने बताया कि समारोह में फूलों की होली खेली जाएगी । मथुरा की संगीत पार्टी को बुलाया है जो राधा - कृष्ण के भजन पेश करेंगे ।