मायावती का बड़ा कदम: सुरक्षा चिंताओं के चलते छोड़ा दिल्ली का सरकारी आवास

Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और देश की प्रमुख दलित नेता मानी जाने वाली मायावती ने दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास 35, लोधी एस्टेट खाली कर दिया है। यह निर्णय उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लिया है। हालांकि बसपा की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मई 2025 को मायावती ने यह बंगला खाली कर उसकी चाभी सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) को सौंप दी है। यह बंगला उन्हें टाइप-7 श्रेणी में आवंटित किया गया था। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक कमरे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, एक हिन्दी अखबार से बातचीत में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पहले भी दिया जा चुका है सुरक्षा का हवाला
यह पहली बार नहीं है। जब मायावती ने सुरक्षा कारणों से स्थानांतरण का निर्णय लिया है। करीब 10 साल पहले भी उन्होंने अपने तत्कालीन बंगले के पास स्थित बस स्टॉप को हटवाया था। ताकि सुरक्षा के लिहाज से किसी प्रकार की चूक न हो। ऐसे में यह कदम उनके पुराने रुख के अनुरूप ही देखा जा रहा है। मायावती ने दिल्ली में जो बंगला खाली किया है। वह 35, लोधी एस्टेट में स्थित है। बहुजन समाज पार्टी के 29, लोधी एस्टेट स्थित कार्यालय के ठीक पीछे स्थित होने के चलते यह बंगला बेहद खास माना जाता है। बंगले का पिछला गेट दोनों आवासों के बीच में जुड़ा हुआ है। बीते साल ही दोनों भवनों का समान डिज़ाइन में रिनोवेशन कराया गया था। जिससे वे एक जैसे दिखें और संगठनात्मक दृष्टि से काम में आसानी हो।
बंगले के पास स्कूल होने के चलते लिया गया फैसला
एक बसपा पदाधिकारी ने बताया कि बंगला खाली करने के पीछे मुख्य वजह सुरक्षा है। उन्होंने बताया “बंगले के पास की ही सड़क पर एक स्कूल स्थित है। जहां रोज कई स्कूल वैन और बच्चों को लेने-छोड़ने वाले अभिभावकों के वाहन खड़े रहते हैं। वहीं बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वाहन भी उसी जगह खड़े होते हैं। जिससे न सिर्फ मयावती जी की सुरक्षा प्रभावित होती है। बल्कि बच्चों और उनके माता-पिता को भी परेशानी होती है।”दरअसल, मायावती को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली है। ऐसे में जब भी वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद होती हैं। तब उनका सुरक्षा दल बम स्क्वॉड के साथ पूरे इलाके की तलाशी लेता है। जिससे स्कूल और आसपास के लोगों को असुविधा होती है। ऐसे में उनके नए स्थान पर शिफ्ट होने से सुरक्षा और जनसुविधा दोनों बेहतर तरीके से संतुलित हो पाएंगे।
दिल्ली पुलिस को सुरक्षा कारणों की जानकारी नहीं
इस मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उन्हें मायावती के बंगले के बाहर किसी विशेष सुरक्षा खतरे की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बलों को बंगला खाली करने की सूचना दे दी गई थी। मौजूदा समय में बंगले के बाहर CPWD का एक गार्ड तैनात है और मयावती के सभी निजी सुरक्षाकर्मी गेट से हट चुके हैं। उन्हें अभी भी सुरक्षा दी जा रही है। मायावती को टाइप-VII 35, लोधी एस्टेट बंगला, सरकार द्वारा दिए जाने वाले आवास का दूसरा सबसे बड़ा प्रकार है। यह राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों के लिए संपत्ति निदेशालय की जुलाई 2014 की नीति के अनुसार आवंटित किया गया था। 3 अप्रैल को लोकसभा में एक जवाब में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उन्हें यह बंगला 15 फरवरी 2024 को सौंपा गया था।